कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के जर्जर हो चुके मकानों को तोडऩे की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। इसके लिए काफी प्रयासों के बाद टेंडर जारी हो गया है। जिस कंपनी को टेंडर मिला है उसके द्वारा जल्द ही आवासों को तोडऩे का काम शुरू किया जाएगा। इससे पहले कंपनी प्रबंधन द्वारा मकानों को खाली कराने की कार्रवाई की जाएगी।
सीएसईबी कोरबा पूर्व 100 मेगावाट के समय बने 2314 क्वार्टर सीडी टाइप कालोनी में हंै। 1526 क्वार्टर में कर्मचारी तो 771 क्वार्टर में अन्य बाहरी लोगों का कब्जा हो गया है और 17 क्वार्टर खाली पड़े हैं। सीएसईबी कोरबा पूर्व में कर्मचारियों के लिए बने तीन मंजिला फ्लैट क्वार्टर और दो मंजिला फ्लैट क्वार्टर के 428 क्वार्टर को तोडऩे का टेंडर कंपनी ने जारी किया था जिसका टेंडर स्टील यार्ड फर्म को मिल गया है। कोरबा पूर्व के इन 428 क्वार्टर में 4 क्वार्टर रशियन हॉस्टल के पास तो बाकी निहारिका क्षेत्र की कालोनी में स्थित है। वर्तमान में कंपनी के 235 कर्मचारी इन क्वार्टरों में निवास करते हैं। 179 क्वार्टरों में अन्य लोगों का कब्जा हो गया और 14 क्वार्टर खाली पड़े हुए हैं। इन सभी क्वार्टरों को तोडऩे का काम चुनाव का परिणाम आने व आचार संहिता खत्म होने उपरांत कांट्रेक्टर के आने से ही चालू करने की संभावना है।
0 कानूनी कार्रवाई के साथ कराएंगे खाली
वर्तमान में कंपनी के 771 क्वार्टरों में अन्य बाहरी लोगों का कब्जा हो गया है। इन सभी लोगों से मकान खाली कराने का काम संबंधित विभाग के द्वारा किया जा रहा है, जहां कर्मचारी को शिफ्ट किया जाएगा। क्वार्टर खाली नहीं करने वाले अन्य बाहरी लोगों के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
0 खाली कराने टीम का हो गया है गठन
कोरबा पूर्व के सभी क्वार्टर डीएसपीएम के अधीन हो गए हैं। कब्जा किए सभी क्वार्टरों को खाली करने के लिए कंपनी के एमडी एसके कटियार ने टीम का गठन कर दिया है। टीम में नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य अभियंता और सदस्य के रूप में अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता, कल्याण अधिकारी, सुरक्षा, विधि, पूर्व कर्मचारी और सभी श्रमिक संगठन के अध्यक्ष, सचिव और सह सचिव के कार्यकर्ता को शामिल गया किया है।
0 खाली करने एमडी ने भेजा है पत्र
एमडी ने अनाधिकृत लोगों को क्वार्टर खाली करने का नोटिस देने मुख्य अभियंता रायपुर से जिला प्रशासन कोरबा या अन्य किसी विभाग से पत्र व्यवहार की जिम्मेदारी अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय को सौंपा है। विधिक कार्यवाही स्वयं के द्वारा या बाहर से अधिवक्ता नियुक्त कर कार्यवाही कराने की जिम्मेदारी विधि अधिकारी की होगी। अनुपयुक्त और खंडहर हो चुके क्वार्टर को तोडऩे की जिम्मेदारी सिविल विभाग की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *