कोरबा। सोमवार को सुबह करीब 10 बजे जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचे सभी कर्मचारी अपना-अपना काम चालू कर ही रहे थे कि क्रीड़ा विभाग के कर्मचारियों के होश टेबल पर बैठे सांप को देख कर उड़ गई। वे कमरे से भाग खड़े हुए। कुछ लोग हिम्मत कर सांप को भगाने का प्रयास किए पर सांप अलमारी के पीछे घुस कर बैठ गया। आखिरकार कर्मचारियों ने इसकी जानकारी वाइल्ड लाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया। जितेन्द्र सारथी ने डीईओ कार्यालय पहुंच कर क्रीड़ा विभाग में घुसे सांप को देखा और रैट स्नैक (धमना सांप) को रेस्क्यू किया। सारथी ने बताया कि यह सांप ज़हरीला नहीं होता, केवल उसका आकार देख कर लोग डर जाते हैं।