कोरबा। जिले के कलेक्ट्रेट भवन में सोमवार सुबह कार्य अवधि के दौरान एक कमरे में आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते कि देखते ही देखते धुवां तेज आग की लपटों में बदल गया और गलियारा धुंए से भर गया। यह घटना सुबह करीब 10:30 बजे डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी के कमरे में घटित हुई। दमकल विभाग के कर्मचारी सूचना पर तत्काल मौके पर पंहुचे और आग बुझाने में जुट गए। खिडक़ी के कांच तोडक़र भीतर आग बुझाने का रास्ता बनाया गया।  आग लगने की वजह एसी में हुए शॉर्ट-सर्किट को बताया जा रहा है। घटना पर प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि कलेक्ट्रेट में डिप्टी कलेक्टर विकास चौधरी के कक्ष में आज अचानक ए.सी.का स्वीच ऑन करने के कुछ मिनट पश्चात अचानक से स्पार्किंग और आग लग गई। जिसे कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों द्वारा तत्काल नियंत्रित कर बुझा ली गई। आग से किसी प्रकार के सरकारी दस्तावेज नहीं जला है और न ही किसी प्रकार की जनहानि हुई है। बताया गया है कि ए.सी. पुरानी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed