कोरबा। सोमवार को सुबह चांपा मार्ग पर हुए एक हादसे में छोटा हाथी वाहन अपने सामने चल रहे ट्रेलर में जा घुसा। छोटा हाथी का चालक व हेल्पर काफी समय तक केबिन में दबे रहे। बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर उन्हें बाहर निकाला। दोनों को मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
घटना आज सुबह लगभग 8 बजे जिला मुख्यालय से 20 किमी दूर पहंदा मुख्य मार्ग पर हुई। बताया गया कि इस रास्ते पर आगे चल रहे ट्रेलर के पिछले हिस्से में एक छोटा हाथी वाहन जा घुसा। दोनों वाहनों के बीच में पर्याप्त अंतर नहीं था। इस बीच ट्रेलर चालक के द्वारा पावर ब्रेक का इस्तेमाल किये जाने के नतीजन छोटा हाथी उसके करीब पहुंचने के साथ भीतर जा घुसा। ऐसे में छोटा हाथी के दो कर्मी केबिन में फंसने के साथ छटपटाते रहे। सूचना पर उरगा पुलिस कुछ देर में यहां पहुंच गई। आपसी समन्वय से काम कर दोनों को बाहर निकाला गया। मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में इनका उपचार जारी है। इस मामले में पुलिस के द्वारा लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज करने की बात कही गई है।