कोरबा। छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी के द्वारा टावर शिफ्टिंग के दौरान गुरुवार को हादसा हो गया। छुरी सब स्टेशन से मोपका जाने वाली लाइन पर मोहनपुर के पास टावर शिफ्ट किए जाने के समय एकाएक टावर धराशाई हो गया। नई रेल लाइन के बिछाने के लिए टावर को शिफ्ट करने की कार्रवाई मोहनपुर के पास की जा रही थी तभी यह घटना हुई।
सूत्रों ने बताया कि इस वजह से नेशनल हाईवे संख्या 130-बी पर काफी देर तक वाहनों का जाम लगा रहा। जानकारी होने पर प्रशासन और सीएसईबी के वरिष्ठ अधिकारी यहां पहुंचे है। हाईटेंशन टॉवर गिरने की यह घटना कटघोरा थाना मोहनपुर क्षेत्र की है। कोरबा से पेण्ड्रा रोड तक रेल लाइन बिछाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। कटघोरा के मोहनपुर क्षेत्र में रेल कारिडोर के बीच में आने वाली हाईटेंशन टॉवर शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। आज सुबह ग्राम मोहनपुर में टॉवर शिफ्टिंग के दौरान अचानक केबल में तनाव बढऩे से सडक़ के दोनों तरफ लगे टॉवर धराशायी हो गए। इस दौरान टॉवर में लगी हाईटेंशन केबल लाइन बीच सडक़ पर आ गिरी। सडक़ पर केबल गिरने के दौरान 2 केबल में 220 केव्ही की लाइन प्रभावित थी। बिलासपुर-अंबिकापुर नेशनल हाईवे में हुए घटना के दौरान पर कोई भी वाहन इसकी चपेट में नहीं आया। उधर घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल लाइन को बंद कराया गया। इसके बाद पुलिस व विद्युत विभाग की मौजूदगी में करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद सडक़ के बीचों-बीच गिरे केबल को हटाया गया जिसके बाद अवरूद्ध मार्ग बहाल हुआ।