कोरबा। गर्मी के दस्तक देते ही छुरीकला नगर में पानी समस्या शुरू हो जाती है जो पूरे गर्मी तथा बरसात तक बनी रहती है। पानी के लिए नगरवासियों को भटकना पड़ रहा है। सालों से बनी इस समस्या के समाधान को लेकर जल आवर्धन योजना के तहत शासन द्वारा 10 करोड़ 89 लाख रुपये स्वीकृत दी गई परंतु विभाग की उदासीनता से यह कार्य 5 वर्षों से अधूरा पड़ा है।
स्थानीय स्तर पर बताया गया कि नगर पंचायत छुरीकला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा पानी टंकी तक पाइप लाइन तो बिछाई तो गई है परंतु आपूर्ति कार्य अधर में लटका हुआ है। नगर में पानी समस्या विकराल रूप लेना शुरू हो गई है। विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मार्च-अप्रैल में जल आवर्धन योजना शुरू होने की बात कही थी परंतु अब अप्रैल बीतने को है लेकिन योजना की शुरुआत नहीं हुई है। वर्तमान में ग्राम पंचायत शासन काल में शुरू किये गये पेयजल आपूर्ति को नगर पंचायत स्तर पर व्यवस्था के तहत आपूर्ति किया जा रहा है परंतु जनसंख्या बढ़ने के साथ ही पानी की खपत बढ़ गई है। लोगों को जो पानी आपूर्ति की जा रही है वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान साबित हो रहा है। नगर के सभी वार्ड में हेंडपंप लगायें गये हंै जो कि अधिकतर हेंडपंप खराब पड़े हंै और जो चालू हंै उसमें पानी का श्रोत नीचे चले जाने से पानी निकल नहीं रहा है। इसी तरह नगर में दर्जन भर से अधिक कुंआ भी है जिसमें आपूर्ति के लिए प्रर्याप्त पानी है परंतु सभी कुंआ देख रेख और साफ-सफाई के अभाव में कचड़े से भरे पड़े हैं और कुछ कुंआ को तो पाट दिया गया है। कुंआ व हेंडपंप के रख रखाव में नगर पंचायत और जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान दिया जाता तो पानी की समस्या से काफी हद तक निपटा जा सकता था और समस्या इतनी गंभीर नहीं होती।