कोरबा। झरिहार दास साहेब एक महान संत थे जिन्होंने जीवन पर्यन्त कबीरपंथ की अलख जगाने की दिशा में काम किया। ऐसे संत की समाधि स्थल पर पहुंचकर पूजा-अर्चना करना सौभाग्य की बात है।
यह बात कबीर धर्मनगरी कुदुरमाल के समीप स्थित ग्राम जपेली में रविवार को आयोजित सिद्ध पुरूष महंत झरिहार दास के समाधिस्थल पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कही। उन्होंने इस आयोजन के लिए नवावंश महंत माखन दास को धन्यवाद देते हुए कहा कि अपने पुरखों को देवतुल्य मान उनका पूजा-पाठ और किए गए कार्यों का अनुशरण करना एक श्रेष्ठ कार्य है। कार्यक्रम को कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, भूषण तिवारी, हरीश परसाई ने भी महंत झरिहार दास को संत कबीर का एक सच्चा सेवक बताया। समाधि के पुजारी व व्यवस्थापक नवावंश महंत माखन दास द्वारा आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ समाज सेवी कृष्णा दास महंत, फूलचंद कश्यप, जपेली सरपंच गणेश सिंह कंवर ने अतिथियों के साथ समाधि स्थल पर दीप प्रज्वलित कर पूजा किए। कार्यक्रम में डॉ. चरणदास महंत, विधायक पुरूषोत्तम कंवर व अन्य अतिथियों का शाल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन दर्शन मानिकपुरी ने किया। आयोजन में बरातु दास, इतवार दास मिस्त्री, पंचम दास महंत, गनपत दास महंत, महेन्द्र दास, धरम दास, दिलहरण दास, संतोष दास, मंजीत दास, कमलेश दास, गंभीर सिंह ठाकुर, मोहन दास पटेल, लाल दास दीवान, अजय कांत कुर्रे, राजकुमार कुर्रे सहित अन्य उपस्थित थे।