कोरबा। लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं भारतीय खाद्य निगम के सलाहकार समिति छत्तीसगढ़ के पूर्व सदस्य राजकुमार दुबे ने जिले के करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत जोगीपाली में संचालित शासकीय उचित मूल्य (552002077) की दुकान में हो रहे भ्रष्टाचार की शिकायत कलेक्टर से की है।
आरोप है कि उक्त राशन दुकान के संचालक के द्वारा कई लोगों को कम राशन दिया जा रहा है, राशन कार्ड में भी कम चढ़ाया जा रहा है, लेकिन वेबसाइट में पूरी मात्रा दर्ज करते हुए हितग्राहियों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। इसमें छोटे बच्चे, बूढ़े एवं महिला भी शामिल हैं जिनके साथ धोखाधड़ी कर रहा है। मार्च 2023 माह में कई राशन कार्ड में राशन यह कह के नहीं दिया जा रहा है कि खाद्य निरीक्षक उर्मिला गुप्ता के द्वारा मना कर दिया गया है क्योंकि राशन कार्ड में आवंटन प्रपत्र में दुकान आईडी गलत दर्ज हो गई है जिसकी जिम्मेदारी खाद्य विभाग की होती है लेकिन उसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। यह हाल केवल एक या दो राशन कार्ड में नहीं है बल्कि दर्जनों राशन कार्ड में पीडीएस दुकान संचालक की भ्रष्टाचारी प्रक्रिया साफ-साफ दिखाई दे रही है। श्री दुबे ने कलेक्टर से तत्काल जांच कर जिन्हें राशन नहीं मिला है उन्हें एवं जिन्हें कम दिया गया है उन्हें पूरा राशन दिलाने की मांग की है। श्री दुबे ने यह भी बताया कि उन्होंने सबसे पहले खाद्य निरीक्षक, सहायक खाद्य अधिकारी एवं खाद्य अधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दी लेकिन कोई समाधान नहीं होने पर कलेक्टर से शिकायत किया गया है। कलेक्टर ने जांच तत्काल कराने व दोषी पर कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया है।