कोरबा। डायलिसिस के कार्य में नियोजित 2 टेक्नीशियनों के वेतन को लेकर मौजूद विसंगति दूर कर एरियर्स सहित भुगतान करने की मांग करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष ने शासन व प्रशासन को पत्र लिखा है।
जनता दल यूनाईटेड के जिलाध्यक्ष चंद्रभूषण महतो ने कहा है कि जिला अस्पताल में संजीवनी हेल्थ केयर द्वारा डायलिसिस किया जाता है। यह सबसे बड़ा अस्पताल है और यहां डायलिसिस किया जाता है। दो सीनियर टेक्नीशियन दया राठिया एवं संतोष राठिया को 8000 रुपए प्रतिमाह देकर शुरू से डायलिसिस कराया जा रहा है। उनका वेतन नहीं बढ़ाया गया। उनसे जूनियर टेक्नीशियन को 13000 से 15000 रुपए तक वेतन दिया जा रहा है। इसके कारण टेक्नीशियन परेशान एवं असंतुष्ट है। अस्पताल में मनमानी किया जा रहा है, शोषण चरम सीमा पर है। श्री महतो ने इस संबंध में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों एवं कोरबा सीएमएचओ को प्रेषित ज्ञापन में बताया है कि जोएल नाम का डायरेक्टर इनका वेतन बिगाडक़र चला गया है जिसे आज तक सुधारा नहीं गया है। निजी कंपनी होने के बावजूद कम और ज्यादा वेतन का अंतर इनके द्वारा समझा जाता है लेकिन बंधुवा मजदूर की तरह काम कराया जा रहा है। श्री महतो ने मांग की है कि डायरेक्टर स्तर पर उचित कार्यवाही करते हुए दोनों टेक्नीशियनों को सही मजदूरी एरियर्स के रूप में प्रदान करें। इन दोनों टेक्नीशियनों की बदौलत प्रतिमाह संजीवनी द्वारा लाखों की कमाई की जा रही है। यह भी कहा है कि धमकी-चमकी एवं शोषण बंद कर किडनी के डॉक्टर की उपस्थिति में साफ-सुधरा डायलिसिस कराया जाए।