कोरबा। रामभक्त हनुमान का जन्मोत्सव ऊर्जाधानी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिले भर में सुबह से ही हनुमान मंदिरों में मत्था टेकने के लिए श्रद्धालु उमड़े रहे। मंदिरों में हवन-पूजन की विधि भी संपन्न कराई गई। जगह-जगह सुंदर कांड का पाठ के साथ-साथ भोग-भंडारा के आयोजन किए गए। उप नगरीय क्षेत्रों में जन्मोत्सव पर आधारित शोभायात्राएं भी निकाली गई। सुबह से रात तक ऊर्जाधानीवासी हनुमान जी के जन्मोत्सव में सराबोर रहे।
जिले के उरगा से कुदुरमाल के मध्य एवं कुसमुंडा में विकास नगर से इंदिरा स्टेडियम आदर्श नगर तक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। कुसमुंडा में सिद्धेश्वर शिव मंदिर विकासनगर से शोभायात्रा इमलीछापर चौक से रेलवे फाटक पार कर गायत्री मंदिर चौक होते हुए आदर्श नगर शेरावाली मंदिर के पास पहुंची। यहां सामूहिक हनुमान चालीसा व 1008 दीप प्रज्ज्वलन के साथ इंदिरा स्टेडियम आदर्श नगर में शोभायात्रा संपन्न हुई। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर आधारित झांकियों के साथ-साथ उनका विशाल स्वरूप एवं श्रीराम दरबार की झांकी श्रद्धा का केन्द्र रही। विभिन्न वाद्य यंत्रों, करमा नर्तक दल एवं डीजे की धुन पर लोग नाचते-गाते चलते रहे।
आयोजनों की कड़ी में जिले भर में संगीतमय सुंदरकांठ का पाठ और हनुमान चालीसा सुबह से रात तक गूंजते रहे। मां सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही। कोरबा शहर के पुराना बस स्टैण्ड स्थित सिद्ध मनोकामना हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के पश्चात बस स्टैण्ड परिसर में विशाल भोग-भंडारा का आयोजन शांति देवी मेमोरियल सोसायटी के द्वारा कराया गया। गांधी चौक में सुंदरकांड का पाठ उपरांत आरती की गई। इसके पश्चात हनुमान जी का जन्म अवसर पर केक काट कर बधाई बांटी गई एवं भोग-प्रसाद वितरण गांधी चौक के युवाओं द्वारा किया गया। एसईसीएल हेलीपेड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, एसईसीएल के शिव मंदिर, सिद्ध मंशापूर्ण हनुमान मंदिर कोसाबाड़ी, जलाराम मंदिर डीडीएम रोड सहित अन्य मंदिरों में भोग-प्रसाद का वितरण किया गया। इनके अलावा उपनगरीय क्षेत्रों दर्री, बालको, जमनीपाली, बांकीमोंगरा, कटघोरा, दीपका, पाली सहित ग्रामीण अंचलों में भी हनुमानभक्ति की धूम मची रही।