शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने के एसपी ने दिए निर्देश

कोरबा। "क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की जवाबदारी हमारी है ,थाने में आए शिकायत पर फरियादी को त्वरित न्याय मिले ऐसा प्रयास एवं पहल करें, जिससे जनता में पुलिस पर भरोसा बढ़ सके"

पुलिस थाना परिसर पाली में आज जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने चौपाल लगाई.यहां जनप्रतिनिधि, जनता और फरियादियों से मुलाकात कर समस्याओं को जाना और मौके पर ही उनका निराकरण किया.प्राप्त आवेदनों पर मातहत कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश और मार्गदर्शन दिया. एसपी श्री शुक्ला ने ने कहा कि किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए, बल्कि जनता के बीच जाकर मौके पर मामलों का निपटारा करे. मौका निरीक्षण मुआयना करे, सम्बन्धित का बयान,साक्ष्य, ग्रामीणों का कथन आदि जांच परीक्षण के बाद न्यायोचित कार्रवाई करें.उन्होंने थाने में बैठकर जांच करने को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि थाना सुरक्षित स्थान है, यहां बैठकर चौकीदारी करने की जरूरत नहीं है. बल्कि फील्ड में काम करने की जरूरत है .अपराध मुक्त समाज बनाने की दिशा में कार्य होना चाहिए.मामलो में किसी प्रकार का बेवजह विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सभी बीट प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से दौरा करें और ग्रामीणों से सतत संपर्क बनाये रखें. पुलिस का कार्य केवल पुलिसिंग नहीं बल्कि सोशल पुलिसिंग भी है,इस मौके पर एस डी ओ पी पंकज ठाकुर,नप अध्यक्ष उमेश चंद्रा,भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर,थाना प्रभारी चमन सिन्हा,एएसआई विमलेश उरांव, ए एस आई पुरषोत्तम उईके,ओम प्रकाश परिहार,चंद्रपाल खांडे,प्रधान आरक्षक शिव डहरिया,धनंजय तिवारी,दीपक खांडेकर,पार्षद मुकेश अग्रवाल,सोना ताम्रकार,वरिष्ठ पत्रकार कमल वैष्णव, दीपक शर्मा,सुरेंद्र ठाकुर,ओम जायसवाल, विक्की अग्रवाल, कमल दास, अनिल मरावी सहित समस्त स्टाफ,क्षेत्र के ग्रामीण सहित जनप्रतिनिधि,पत्रकार गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *