कोरबा। नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 32 एवं  33 में विभिन्न विकास कार्यों का राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद ने की और विशिष्ट अतिथि सभापति श्यामसुंदर सोनी, एमआईसी के सदस्य, पार्षद व एल्डरमेनगण थे। राजस्व मंत्री ने पूजा अर्चना कर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया तथा कार्यो का शुभारंभ कराया।
 साकेत भवन के सामने से कोर्ट तक 63 लाख 73 हजार रूपये की लागत से फुटपाथ का निर्माण, वार्ड क्र. 32 अंतर्गत ढोढ़ी के पास 7 लाख 12 हजार  रूपये की लागत से आरसीसी नाली, सीमेंट कांक्रीट पेविंग एवं कलवर्ट का निर्माण तथा वार्ड क्र. 33 अंतर्गत रामपुर बस्ती में दुर्गा पण्डाल से केके तिवारी घर तक 7 लाख 16 हजार रूपये की लागत से आरसीसी नाली व सीमेंट कांक्रीट पेविंग का निर्माण कार्य शामिल हैं। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि निश्चित रूप से कोरबा का तेजी से विकास हुआ है, एक छोटे ग्राम से लेकर ऊर्जा एवं औद्योगिक नगरी व जिला बनने के इस सफर में कोरबा ने अनेक उतार-चढ़ाव देखें हैं। एमआईसी सदस्य और वार्ड पार्षद पालूराम साहू ने कहा कि विकास संबंधी मांग पूरी हुई है। भूमिपूजन कार्यक्रम में जिला कंाग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष व पार्षद सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, कृपाराम साहू, सुखसागर निर्मलकर, प्रदीप जायसवाल, पार्षद अनुज जायसवाल, एल्डरमेन आरिफ खान, पूर्व पार्षद देवी दयाल सोनी, जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी, सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा, रमेश सूर्यवंशी, गोयल सिंह विमल, अंजूला अनंत, राजकुमारी महंत, गायत्री यादव, मोहनलाल केशरी, नरेश साहू, रमेश वर्मा, संजू पैकरा, राजेश बरेठ, वसीर खान, अशोक यादव, भागीरथ साहू आदि उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *