कोरबा। पैतृक जमीन के बंटवारा को लेकर चला आ रहा दो भाईयों के बीच विवाद हत्या में तब्दील हो गया। बड़े भाई ने अपने बेटे के साथ मिलकर छोटे भाई की हत्या कर दिया। वारदात के बाद फरार आरोपियों को चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया। 
हरदीबाजार थाना प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा ने बताया कि आज सुबह ग्राम दर्री के सरपंच छविराम सिदार ने सूचना दी थी कि लक्ष्मीनारायण तिवारी अपने घर के सामने मृत हालत में पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। गांव का कोटवार दुकालू दास सहित अन्य ग्रामीण मौके पर मौजूद मिले। मृतक के सिर पर चोट का निशान होने के साथ-साथ सीना, कान, दोनों पैर में भी चोट और खरोच के निशान संघर्ष की कहानी बता रहे थे। मृतक के घर के बगल में रहने वाली मृतक की भाभी से पूछने पर उसने सरपंच को बताया था कि आज सुबह करीब 8 बजे लक्ष्मीनारायण का बड़े भाई कौशल प्रसाद तिवारी एवं उसके पुत्र अशोक तिवारी के साथ पैतृक जमीन के बंटवारा को लेकर विवाद हो रहा था। इस दौरान कौशल और अशोक ने टंगिया व डंडा से मारपीट कर लक्ष्मीनारायण की हत्या कर दिया और भाग निकले। पुलिस ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए वैधानिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इस बीच सूचना मिली कि आरोपीगण दर्री, छिंदपुर में लुक-छिप रहे हैं। मुखबिर की पुष्ट सूचना पर इन्हें घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। धारा 302, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को न्यायालय में पेश करते हुए जेल दाखिल कराया गया। इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी मयंक मिश्रा के नेतृत्व में एएसआई विजय सिंह, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश बैस, आरक्षक प्रवीण राजवाड़े, कमल कैवर्त, गौतम पटेल, गौकरण श्याम, प्रफुल्ल साहू, हेमंत कुर्रे, अजय महिलांगे, भीषम नारंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *