पड़ोसियों को आगाह करने गए परिजन तो हत्या का पता चला
कोरबा। एक ग्रामीण ने जमीन और उसके कागजात अपने नाम कराने की बात पर पिता से हुए विवाद के दौरान तैश में आकर लाठी मारकर पिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया। हत्यारे बेटे का रौद्र रुप देख हत्या से अंजान परिजन जब पड़ोसियों को आगाह करने पहुंचे तब उन्हें पड़ोसी से ही पिता की हत्या की बात मालूम हुई। पुलिस ने रात में ही आरोपी को जंगल से धर दबोचा।
जानकारी के अनुसार मामला रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम कोई का है। यहां के निवासी सिकंदर राठिया ने सोमवार शाम करीब 7 बजे पुलिस चौकी पहुंचकर रिपोर्ट लिखाया कि बड़े भाई संजय राठिया ने पिता बहादुर सिंह राठिया की हत्या कर शव को बाड़ी के सूखा कुआं में फेंक दिया है। सूचना पर मर्ग कायम करते हुए चौकी प्रभारी एसआई राजेश चंद्रवंशी ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और मातहतों के साथ चौकी से करीब 17 किलोमीटर दूर घटनास्थल पहुंचे। प्रभारी की तत्परता से रात में ही आरोपी को जंगल से धर दबोचा गया जो भागने की फिराक में था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह घर के पीछे बाड़ी और एक अन्य खेत व कागजात को अपने नाम कराने के लिए पिता से बात कर रहा था कि बात बढ़ गई और आवेश में आकर धौंरा की लाठी से सिर पर हमला कर दिया जिससे पिता की मौत हो गई।
बता दें कि पिता-पुत्र के बीच विवाद और हत्या के दौरान घर पर दो ही लोग थे। मृतक की पत्नी और बेटा खेती-किसानी के लिए घर से बाहर थे। शाम को जब घर लौटे तो आंगन में खून और खून सनी लाठी के साथ संजय को देखकर परिजनों में भय व्याप्त हो गया। चूंकि आरोपी संजय पहले भी गांव के एक व्यक्ति पर गैंती से जानलेवा हमला कर चुका था जिसमें धारा 307 के तहत वह 2 साल पूर्व जेल भी गया था, इसलिए उसके उग्र स्वभाव से परिजन वाकिफ हैं। भाई सिकंदर के द्वारा पड़ोस के लोगों को संजय के बारे में सचेत किया जा रहा था कि लोग उससे दूर रहें और इस दौरान एक पड़ोसी ने बहादुर को संजय द्वारा सूखे कुएं में फेंके जाने की बात बताई। इसके बाद सिकंदर ने अन्य ग्रामीणों के साथ चौकी पहुंचकर घटना की सूचना दी। समय रहते चौकी प्रभारी ने मातहतों के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वरना वह फरार होने की फिराक में जंगल में छिपा बैठा था। बहरहाल आरोपी पुत्र को धारा 302 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया।