कोरबा। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, कोरबा में 15 अगस्त 2023 को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि किस तरह से हमारे महापुरूषों और वीर जवानों ने अपनी शहादत देकर इस देश को गुलामी से आजाद कराया। श्री जैन ने कहा कि सैंकड़ों नहीं हजारों बलिदानियों ने इस देश को अपने रक्त से सींचा है। उन्होंने हितग्राहियों से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर चलने की अपील कर कहा कि युवाओं में बदलाव की ऊर्जा और क्षमता होती है जिसका सही समय पर सदुपयोग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि चेम्बर महासचिव विनोद अग्रवाल ने भी राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी। जेएसएस के निदेशक ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर सावित्री जेना, तृष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, विजय लक्ष्मी महंत, सुनीता राठौर, ज्योति बरेठ, सतरूपा प्रजापति, नरेंद्र साहू, किशोर महंत, उमेश, संजय एवं अनिता चौहान सहित हितग्राही उपस्थित थे।