कोरबा। जिले के वनमंडल कटघोरा के पसान केंदई व जटगा रेंज में हाथी समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां बड़ी संख्या में मौजूद हाथी ग्रामीणों के घरों को तोडक़र आतंक मचा रहे है। जटगा परिक्षेत्र में सक्रिय 6 हाथियों का दल बस्ती में प्रवेश कर गया और मरकम सिंह नामक एक ग्रामीण के घर की दीवार को तोडक़र वहां रखे महुआ को चट कर गया। बाद में सूचना दिए जाने पर रेंजर मनीष सिंह के नेतृत्व में वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और हाथियों को खदेडऩे की कार्रवाई की। वन अमला द्वारा खदेड़े जाने पर हाथियों ने जंगल का रूख किया और मातिन व खुरू पहुंच गया।
बताया जाता है कि हाथियों का दल पहली बार जटगा की बस्ती में घुसा था। इससे पहले हाथी जंगल में विचरण करने के बाद वापस लौट जाया करते थे। रात्रि 12 बजे के बाद हाथियों के बस्ती में प्रवेश करने से हडक़ंप मच गया। हाथियों ने यहां पेट्रोल पंप के पीछे स्थित मरकम सिंह नामक ग्रामीण के मकान को निशाना बनाया है। मरकम के घर की दीवार को तोडऩे के बाद हाथियों ने अंदर में रखे महुआ का चट कर दिया। जिस समय हाथियों ने यहां धावा बोला ग्रामीण का परिवार गहरी नींद में सो रहा था। हाथियों की चिंघाड़ सुनकर अचानक जागे और किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी। हाथियों के आने की सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने हाथियों द्वारा किये गए नुकसानी का आंकलन किया और रिपोर्ट तैयार की। बताया जाता है कि ग्रामीण के घर में महुआ रखा था। इसलिए हाथी उसकी सुगंध पाकर वहां पहुंचे थे और घर को क्षतिग्रस्त किया। महुआ हाथियों को काफी पसंद है। इस बीच 25 हाथी पसान रेंज के बनिया गांव में पहुंच गया है। रात में हाथियों के पहुंचने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की हाथियों की निगरानी में जुट गए है।