धीमी प्रगति पर एबीईओ को कारण बताओ नोटिस
कोरबा। कलेक्टर संजीव झा ने समय सीमा की समीक्षा बैठक में स्कूली छात्र-छात्राओं के बनाये जा रहे जाति प्रमाण पत्रों के प्रगति की जनपदवार समीक्षा की। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र बनाने की गति में तेजी लाते हुए 31 दिसंबर तक प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री झा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए सभी आवश्यक दस्तावेज सहित 31 दिसंबर तक अनुविभागीय अधिकारियों के पास ऑनलाइन भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से विकासखण्डवार प्रमाण पत्र बनाने की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रमाण पत्र बनाने की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए पाली के एबीईओ मनीराम मरकाम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने समय सीमा की समीक्षा बैठक में सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र के लंबित आवेदनों की भी जानकारी ली। इसी तरह विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिजली बिल से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में शिविर आयोजित किया जाएं। बैठक में अपर कलेक्टर प्रदीप साहू, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।