कोरबा। जिले के ग्राम गोढ़ी के प्राथमिक शाला में कक्षा चौथी की छात्राओं को शिक्षिका ने पीट दिया। उसके खिलाफ परिजनों ने थाने में शिकायत की है। पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर रही है वहीं विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए सहायक शिक्षिका एलबी को निलंबित कर दिया है।
गौरतलब है कि सिविल लाईन थाना रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोढ़ी में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती अनुपमा मिंज पर छात्राओं की बेरहमी से पिटाई का आरोप लगा है। सोमवार को कक्षा चौथी की दो बच्चियों को शिक्षिका ने होमवर्क न करने या अन्य किसी बात को लेकर क्लास में पीट दिया। स्कूल से घर जाकर बच्चियों ने परिजनों को बताया। बच्चियों के शरीर में पीटने के निशान दिखने के बाद दोनों बच्चियों के परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराया। थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय ने बताया कि छात्रा,उनके परिजन और शिक्षिका को थाना बुलाया गया है। शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर विधिसम्मत कार्यवाही सम्भव होगी। दूसरी ओर इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा श्रीमती अनुपमा मिंज को कोरबा बीईओ के जांच प्रतिवेदन के आधार पर छग सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 तथा नियम 10 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय कोरबा निर्धारित करने के साथ नियमानुसार जीवन निर्वाह की पात्रता प्रदान की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *