हिमाशु डिक्सेना ( कटघोरा ) :- छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जिले के चिन्हांकित ब्लॉक मुख्यालयों में ग्राम चौपाल लगाकर नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मोतियाबिंद व नेत्र से संबंधित अन्य बीमारियों को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है । तथा ग्राम वासियों का नेत्र परीक्षण किया जा रहा है। कोरबा जिले के कटघोरा विकासखंड में 11 सितंबर से 19 सितंबर तक सभी ग्रामों में जिले के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा ग्राम पंचायतों में चौपाल लगाकर नेत्रों में आने वाली समस्या को लेकर जानकारी देंगे तथा पूरे प्रदेश भर में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत किसी भी व्यक्ति को यदि नेत्र में किसी प्रकार की समस्या होगी या मोतियाबिंद पाया जाता है तो ऑपरेशन पश्चात चश्मा शासन द्वारा निशुल्क दिया जावेगा। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य विभाग के इस योजना से ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है।