जानबूझकर पिता व पति का नाम गलत दर्ज करने की भी शिकायत


कोरबा। ग्राम तिलकेजा के प्रभारी पटवारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल अन्यत्र स्थानांतरण कर जांच कराकर उचित कार्यवाही करने हेतु कलेक्टर जनचौपाल में मांग की गई है।
पीड़ित ग्राम तिलकेजा निवासी हरप्रसाद व राम प्रसाद ने आवेदन में बताया है कि ग्राम तिलकेजा में कई महिनो से प्रभारी पटवारी पदस्थ है। गरीब किसान अपने निजी भूमि को बेचकर पुत्री का विवाह करना चाहते हैं जिसकी चौहद्दी बनाने के लिए बीस हजार रूपये का मांग किया जा रहा है एवं सीमांकन हेतु कई हजारों रुपयों का मांग पटवारी द्वारा किया जा रहा है। आरोप है कि गांव का एक व्यक्ति को दलाल बनाकर रखता है जिसके कहने पर काम करूंगा, कहकर पटवारी द्वारा कहा जा रहा है। निवेदन किया गया है कि उक्त प्रभारी पटवारी को अन्यत्र स्थानांतरण कर जांच कराकर उचित कार्यवाही किया जाय।
एक अन्य शिकायत में फुलेश्वरी पति स्व.कन्हैया निवासी ग्राम-तिलकेजा ने जन चौपाल में बताया कि ससुर स्व. सहोरन के स्वत्व व आधिपत्य की भूमि ग्राम तिलकेजा, प.ह.नं. 30, रा.नि.नं. भैसमामें स्थित है। ससुर के मृत्योपरांत पति कन्हैया द्वारा फौती नामांतरण कराया गया। कन्हैया की मृत्योपरांत फौती नामांतरण में हल्का पटवारी द्वारा जानबूझकर राजस्व रिकार्ड वारिसानों के नाम अक्ति बाई पति सहोरन, नाबा. प्रियंका, नाबा. अंशुमन पति कन्हैया व फुलेश्वरी पिता कन्हैया दर्ज कर दिया गया है जो कि पूर्णत: गलत व जानबूझकर पटवारी द्वारा परेशान करने के नियत से किया गया है जबकि अक्ति बाई पिता सहोरन, नाबा. प्रियंका व नाबा. अंशुमान पिता स्व. कन्हैया एवं फुलेश्वरी पति स्व. कन्हैया दर्ज होना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *