कोरबा। अलग-अलग क्षेत्रों से दुपहिया वाहनों की चोरी के बढ़ते मामलों से चिंतित पुलिस द्वारा चोरों की धर-पकड़ तेज कर दी गई है। इस कड़ी में रात्रि गश्त के दौरान संदिग्ध युवकों से पूछताछ में चोरी का खुलासा हुआ। 
जानकारी के अनुसार बालको थाना अंतर्गत अम्बेडकर चौक भदरापारा निवासी बालकोकर्मी विरेन्द्र कुमार खुंटे ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 21 अप्रैल को उसकी हैंडल लॉक्ड मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 12 एडी 7882 बालको प्लांट के प्रोजेक्ट गेट के पास स्थित पार्किंग में प्रात: 8:30 बजे खड़ी की गई थी। ड्यूटी समाप्त होने के बाद शाम 6:20 बजे पार्किंग में पहुंचा तो मोटर सायकल गायब मिली। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस द्वारा पतासाजी शुरू की गई। 15-16 मई की दरम्यानी रात पेट्रोलिंग गश्त के दौरान उक्त चोरी गये मोटर सायकल में घूमते हुए आकाश भिंगराज पिता सहदेव भिंगराज, 20 वर्ष, निवासी अजाद नगर मिला। उसके साथ एक अन्य मोटर सायकल प्लेटिना में राकेश बघेल उर्फ रक्का पिता स्व. सुखदेवानंद बघेल 21 वर्ष निवासी क्वाटन नंबर ए 596 बालको भी था। इनसे उक्त गाडिय़ों के संबंध में पूछताछ करने पर संतुष्टि जनक जवाब नहीं दे सके । उक्त गाडिय़ों के काजगात भी उनके पास नहीं थे। इन्होंने कड़ी पूछताछ में मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया व इनकी निशानदेही पर 3 मोटरसायकल एवं 1 स्कूटी बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अभिनवकांत सिंह, सहायक उप निरीक्षक धनंजय जाटवर, प्रधान आरक्षक राजनारायण सिंह, आरक्षक अनिल साहू, हरीश मरवी, सुजित कुरी, शत्रुहन बंजारे का योगदान रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *