कोरबा। कोतवाली पुलिस ने चोरी की 3 मोटर साइकिल के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि दो युवक सीतामणी रेस्ट हाउस के पास चोरी की बाईक बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रह है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक उदय किरण के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस सीतामणी रेस्ट हाउस के पास दो लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा। युवकों ने अपना नाम इंद्रपाल साहू पिता जीवन लाल साहू 19 वर्ष निवासी ग्राम कटोरी नगोई, चौकी – जटगा, थाना- कटघोरा व राहुल वैष्णव पिता निर्मल वैष्णव 25 वर्ष निवासी अशोक नगर बिलासपुर, हाल मुकाम परसाभांठा बालको नगर का रहने वाला बताया। इन्द्रपाल के पास एक मोटर सायकल प्लेसर 220 सीसी काले रंग का जिसके नंबर प्लेट पर सीजी 14 एमके 9467 लिखा मिला तथा राहुल वैष्णव के पास एक नग मोटर सायकल अपाचे बिना नंबर ग्रे कलर का मिला। वाहनों का कोई कागजात नहीं होने के कारण पूछताछ करने पर उक्त दोनों मोटर साइकिल को जिला सूरजपुर से चोरी करना बताया। इन्द्रपाल साहू से पुछताछ पर एक और मोटर सायकल भी चोरी कर रेतघाट नदी किनारे चोरी कर छिपाना बताया। आरोपी इन्द्रपाल साहू की निशानदेही पर रेतघाट नदी किनारे झाड़ी से एक मोटर सायकल बजाज प्लसर एनएस 160सीसी काले रंग का जिसमें नंबर प्लेट नहीं लगा है को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी इंद्रपाल साहू व राहुल वैष्णव के विरूद्ध धारा- 41 (1- 4) 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक कवल चंद्रा, दिलेर सिंह मनहर, दिनेश श्याम, सुनील राजपूत, चंद्रकांत गुप्ता व दौलत कैवर्त की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *