कोरबा। राज्य सरकार द्वारा किसानों की सुविधाओं के लिए जगह-जगह पर नवीन धान उपार्जन केंद्र खोला गया है। कुछ ऐसे गांव हैं जो अभी भी इस सुविधा से वंचित हैं। ग्राम घोटमार के किसान अत्यन्त परेशान हंै जिन्हें धान बेचने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि धान उपार्जन केंद्र महज दो किलोमीटर चचिया में है लेकिन उन्हें 25 किलोमीटर दूर कोरकोमा स्थित उपार्जन केंद्र में धान बेचना पड़ रहा है। गांव के किसान कवल सिंह राठिया, रंजीत सिंह, ईतवार सिंह चौहान, रवि शंकर, मोहित राम, देवसिंह, जागेश्वर सिंह, सुख सिंह आदि किसानों ने चचिया धान उपार्जन केंद्र में धान बेचने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि 25 किलोमीटर दूर कोरकोमा पहुंचकर धान बेचना पड़ रहा है जिसमें समय के साथ-साथ आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ता है।