कोरबा। शहर के दादरखुर्द के एक मकान में कोबरा सांप दरवाजे के रास्ते घुस गया। महिला मुखिया सरस्वती यादव खाना बनाने की तैयारी कर रही थी तब अचानक से कोबरा पर नज़र पड़ी तो सबकी जान अटक गई और डरे-सहमे पूरा परिवार भाग कर उसी कमरे के एक किनारे बने रैक के ऊपर बैठकर सांप से जाने की प्रार्थना करने लगा। कोबरा चौखट पर ही फन फैलाए बैठा रहा मानो परिवार वालों को बंधक बना लिया हो।
परिवार के सदस्य ने किसी तरह मदद के लिए पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी जिसके पश्चात पड़ोसी हर्षल पटेल ने स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को सूचना दी। जितेंद्र सारथी ने मौके पर पहुंच कर कमरे में प्रवेश किया। जितेन्द्र सारथी ने कमरे में रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर कोबरा को अपने कब्जे में किया तब जाकर परिजनों के जान में जान आई।