कोरबा। भारतीय जनता पार्टी कोरबा लोकसभा क्षेत्र की लोकसभा स्तरीय लाभार्थी संपर्क योजना की प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई। प्रदेश मंत्री एवं अभियान के प्रदेश सह संयोजक विकास महतो ने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा क्षेत्र के लाभार्थियों से संपर्क कर उनसे संवाद करेंगे। केंद्र सरकार की उपलब्धियोंं के बारे में उनसे मिलकर चर्चा भी करेंगे। राज्य के सभी 11 लोकसभा क्षेत्र में लाभार्थी संपर्क अभियान की शुरुआत 25 फरवरी से होगी। कोरबा लोकसभा में 1 से 3 मार्च तक कोरबा, कटघोरा, रामपुर, पाली तानाखार, बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़, भरतपुर सोनहत, मरवाही विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर लाभार्थियों से मिलेंगे। विकास महतो ने कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार तेजी से कार्य कर रही है। अभियान के लोकसभा संयोजक पवन गर्ग सहित जिलाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह, मनोज शर्मा, संतोष देवांगन, श्रीमती मंजू वैशाली रत्नापरखी, लालजी यादव, पंकज सोनी, मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, पवन सिंह आदि उपस्थित रहे।