कोरबा। नगर के व्यस्ततम क्षेत्रों में शामिल निहारिका घंटाघर के ओपन थिएटर मैदान में स्थित जिला पुरातत्व संग्रहालय में चोरी हो गई। पिछली रात यहां चोरों ने प्रवेश कर पुरातत्व महत्व के तांबा-चांदी के सिक्कों सहित बंदूक और तमंचा के साथ-साथ तीर की चोरी की है। चोर यहां से और भी सामान ले गए हैं जिसके संबंध में पुलिस में एफआईआर जिला पुरातत्व संग्रहालय के मार्गदर्शक हरि सिंह क्षत्री द्वारा दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि चोरों द्वारा संग्रहालय के भीतर से चोरी किए गए तीन बंदूकों में से दो बंदूक पुलिस ने छत से बरामद कर लिया है जिसे चोर वहां छोड़ भागे थे। ज्ञात हुआ है कि चोरों ने ओपन थिएटर की छत के रास्ते संग्रहालय की छत में जाकर रस्सी के सहारे संग्रहालय के भीतर आंगन में प्रवेश किया और यहां से कुंदा तोडक़र चोरी को अंजाम दिया है। चोरी के प्रयास के दौरान एक चोर को कांच तोड़ते समय चोट भी लगी है और खून भी बहा। बहरहाल मौके पर सिविल लाइन रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नितिन उपाध्याय के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम के द्वारा प्रारंभिक जांच पड़ताल की गई है। अज्ञात चोरों की तलाश में सिविल लाइन पुलिस व सायबर सेल की टीम के द्वारा तेजी लाई गई है।