धमतरी (सेंट्रल छत्तीसगढ़)नेमी सिन्हा:- कुरूद ग्राम बंजारी में भगत सिंह यादगार मंच के द्वारा उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में 19 वर्षीय लड़की के साथ हुई अमानवीय घटना को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें कमिटी के सारे सदस्य एवं ग्राम बंजारी के निवासी उपस्थित थे, कार्यक्रम की शुरुआत गांव के बुर्जुग एवं कमिटी के सदस्य द्वारा मोमबत्ती जला कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन हितेंद्र ने किया । भगत सिंह यादगार मंच के अध्यक्ष हरीश साहू ने कहा कि ब्लातकार की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है । एक समय था जब महिलाओ को सम्मान से देखा जाता था आज वही महिलाएं ऐसे अमानवीय घटना के शिकार हो रहे है। नशा व अश्लीलता के कारण ब्लातकार की घटना तेजी से बढ़ रही है । इसे रोकने के लिए गांव गांव में एक अच्छा माहौल लाने की जरूरत है ।कार्यक्रम का मुख्य वक्ता परमानंद साहू व नेमचंद और डेविड ने कहा कि आज समाज मे महिलाओ को टीवी सीरियल फ़िल्म व गाने के माध्यम से एक वस्तु के रूप में दिखाया जा रहा है । महिलाये अपने घर के कामो तक सीमित हो गए है । महिलाओ के साथ हो रहे शोषण अत्याचार को खत्म करने के लिए महिलाओ को एकजुट होकर नशा व अश्लीलता के खिलाफ लड़ने की जरूरत है । कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा ओमन साहू ने किया । इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में समिति के सदस्य गुमान, ओमेश, दुष्यन्त आदि साथी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *