पाली/चैतमा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- ग्राम पंचायत चेतमा का वार्ड क्रमांक 20 अब गांधीनगर के नाम से जाना जाएगा ,गांधी जयंती कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रस्ताव पारित कर समर्थन किया।
पाली थाने में पदस्थ उप निरीक्षक अशोक शर्मा के मुख्य आतिथ्य में गांधी जयंती कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि अशोक शर्मा एवं पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया ।
पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने वार्ड क्रमांक 20 को अब गांधीनगर के नाम से नामांकन कर प्रस्ताव पारित किया जिसका सभी लोगों ने समर्थन किया इस अवसर पर जनपद पंचायत पाली के उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नवीन सिंह ठाकुर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे गांधी जयंती कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक शर्मा ने पंचायत की गरीब महिलाओं को भेंट स्वरूप साड़ियां वितरित की उन्होंने कहा कि गांधी जी के सपनों का भारत को साकार करना है और गांव की महिलाओं और बच्चों में शिक्षा के एवं स्वच्छता को आगे बढ़ाना है वही गांव में हिंसा नहीं करने हेतु उन्हें जागरूक किया जनपद पंचायत उपाध्यक्ष नवीन सिंह ठाकुर द्वारा अपने उदबोधन में गांधी जी के पदचिन्ह में चलने के लिए आग्रह किया कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुकालूराम प्रजापति पूर्व सरपंच चैतमा द्वारा किया गया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पत्रकार इस्तहाक खान के द्वारा किया गया.
गृहस्थी सुपर बाजार कटघोरा