प्रेस विज्ञाप्ति

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) आकाश मनकर / पोड़ी-उपरोड़ा :-  कुछ दिनों पूर्व कोरबी चौकी अंतर्गत कोरबी की एक खबर प्रकाशित होने पर कोरबी वासियों ने प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर सभी प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा पोर्टल समाचार को संबंधित घटना की पूर्ण जानकारी दी। दरअसल मामला यह है कि ता.9 अप्रैल को शाम 5 बजे के आसपास कोरबी के मुख्य चौराहे के आसपास के नागरिकों व प्रबुद्धजनों द्वारा लॉक डाउन को लेकर एक निर्णय लिया कि कोरबी बस स्टैंड के पास बांस द्वारा एक अस्थायी बैरियर बनाने का। जिसमें वहाँ पर तैनात पुलिस कर्मी घनश्याम कंवर, व चंद्रप्रकाश बिंझवार की मौजूदगी में बैरियर लगाने का काम किया जा रहा था इसी बीच वहां पर कोरबी का एक आदतन बदमाश व्यक्ति दिलहरण भी आ गया और जोर जोर से गाली गलौच करने लगा। जिस पर वहां मौजूद संतोष  जायसवाल व शिराजुल खान ने इस दिलहरण द्वारा दिये जा रहे गाली गलौच की शिकायत पुलिस कर्मियों को दी। संतोष जायसवाल ने पुलिस कर्मियों से कहा कि यहां पूरे जिले में कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन व 144 धारा लागू है, दिलहरण द्वारा यहां पर जोर जोर से गाली दिया जा रहा है और आप लोगो का कर्तव्य है कि इसके ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए। पुलिस कर्मियों द्वारा कहा गया कि गाली आपको दे रहा है ,आप जाकर चौकी में शिकायत करें। घटना स्थल पर कोरबी चौकी प्रभारी के पंहुचने पर प्रभारी को घटना की पूर्ण जानकारी होने पर दिलहरण को वहां से भगाया गया।
         अखबारों व अन्य खबरों में प्रकाशित खबर की पुलिस कर्मियों द्वारा संतोष जायसवाल को धमकाया गया है। यह पूर्ण रूप से गलत है। घटना की पूर्ण जानकारी व वहां मौजूद सभी लोगों का कथन दर्ज होने से यहां के लोगों ने इस खबर का खंडन किया है। तथा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूर्ण जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed