कोरबा। विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम छिंदपुर में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में कम्प्यूटर कक्ष व लाईब्रेरी का भूमिपूजन कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण (राज्यमंत्री दर्जा) पुरुषोत्तम कंवर ने किया। लागत 87 लाख रुपये से लाईब्रेरी, कप्यूटर कक्ष सहित सर्वसुविधायुक्त विद्यालय का निर्माण होना है। इस अवसर पर विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि ग्राम छिंदपुर में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय के बन जाने से क्षेत्र के ग्रामीणों के बच्चे प्रवेश लेकर उच्च व सुविधा युक्त अध्ययन कर पायेंगे, जिससे उनके शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा। वे अपने माता-पिता,क्षेत्र का नाम रौशन कर सकेंगे। भूमिपूजन में उपाध्यक्ष कटघोरा मंडी रामशरण कंवर,राजीव युवा मितान क्लब समन्वयक कुलदीप राठौर,जनपद सदस्य दुर्गा पाटले, सरपंच सुरेश पोर्ते, गौटिया देव सिंह राठौर, रामसिंह राठौर, अंकित सिंह, मनमोहन अनंत, अशोक अनंत, गिरधर गोस्वामी सहित आदि उपस्थित थे।