कोरबा। गेवरा स्टेशन से यात्री गाड़ियों का परिचालन शुरू करने की मांग को लेकर सीपीआई ने शुक्रवार को गेवरा स्टेशन के सामने प्रदर्शन किया। 9 फरवरी को सीपीआई ने यात्री ट्रेनों को गेवरा तक चलाने के लिए गेवरा स्टेशन मास्टर के माध्यम से डीआरएम बिलासपुर को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था। जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने बताया कि रेलवे प्रबंधन द्वारा अब कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। रेलवे प्रबंधन तत्काल गेवरा तक सभी सवारी ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ करें अन्यथा आने वाले दिनों में क्षेत्रवासियों को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन और रेलवे प्रबंधन की होगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व जिला सचिव दीपेश मिश्रा ने कहा कि आने वाले दिनों में ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं किया गया तो हम गांधीवादी तरीके से आंदोलन आगे बढ़ाएंगे और जरूरत पड़ी तो कोयला उत्पादन को भी रोकेंगे। धरना-प्रदर्शन में पूर्व जिला सचिव महेश बनाफर, सहायक जिला सचिव अनूप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, एसके सिंह, प्रमोद सिंह, मुकेश साहू, एलपी अघरिया, दीपक उपाध्याय, सीके सिन्हा, एनके दास, कमर बक्श, केपी डडसेना सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।