कोरबा। गर्मी की छुट्टियों में लोग विभिन्न स्थानों की यात्रा पर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों का बड़ा वर्ग रेल यात्रा को सबसे अच्छा विकल्प मानता है। ऐसे में कन्फर्म रेल टिकट प्राप्त करना बड़ी चुनौती बना हुआ है। मौके का फायदा उठाने वाले टिकट दलालों को लेकर आरपीएफ ने सतर्कता बरतना शुरू किया है।
कोरबा के रेलवे स्टेशन परिसर में कंप्यूटरीकृत रेल टिकट आरक्षण केंद्र संचालित है जहां से लोगों को उनकी जरूरत के अनुसार आरक्षित टिकट प्राप्त हो रही है। अन्य दिनों में कोरबा के इस आरक्षण केंद्र में स्थिति सामान्य नजर आती है लेकिन अब यहां भीड़भाड़ देखने को मिल रही है। गर्मी की छुट्टियों के साथ ही वैवाहिक सीजन और अन्य कारणों से बाहर जाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई हैं। अलग-अलग दिशा की यात्रा के लिए लोगों का अग्रिम टिकट लेने का सिलसिला जारी है। इसके अलावा आईआरसीटीसी की साइट से भी लोग टिकट लेने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। इन सबके बीच कई टिकट दलाल लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए अधिक दर पर उन्हें टिकट देने में लगे हुए हैं। ऐसे मामले में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने सतर्कता दिखाई है। आरपीएफ ने कहा कि व्यक्तिगत आईडी से टिकट प्राप्त करने की अपनी क्षमता है लेकिन इससे अलग हटकर कोई व्यक्ति दूसरों के लिए टिकट बना कर ज्यादा राशि हासिल करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आरपीएफ ने इसके लिए अभियान शुरू किया है।
इधर दूसरी ओर जब टिकट के दलालों पर सख्ती बरती जा रही है तो रेलवे को अपनी आरक्षण व्यवस्था में सरलीकरण की भी जरूरत है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां आरक्षण के 3 टिकट काउंटर है लेकिन केवल 2 ही संचालित होते हैं। तत्काल टिकट लेने के समय लोगों की लंबी कतारों के कारण जरूरतमंद लोगों को तत्काल टिकट प्राप्त नहीं हो पाती है। ऐसे लोग ज्यादा परेशान होते हैं जो लंबी दूरी तय कर स्टेशन पहुंचते हैं लेकिन स्टेशन के आस-पास रहने वाले लोग सुबह जल्दी पहुंचकर पर्ची में अपना नाम लिख कर पहले टोकन प्राप्त कर लेते हैं जबकि रेलवे द्वारा तत्काल टिकट के लिए एसी व स्लीपर टिकट के लिए टोकन नंबर देने का समय निर्धारित किया हुआ है।