कोरबा। पेट्रोल पम्प के पास खड़ी ट्रेलर से डीजल की चोरी के मामले में उरगा पुलिस ने सफलता हासिल की है। 3 चोरों को गिरफ्तार कर डीजल सहित चोरी में प्रयुक्त कार जप्त किया गया है।
उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत राताखार निवासी कार्तिकेश्वर प्रसाद ने 26 फरवरी को रात के वक्त अपने ट्रेलर डी.बी. फ्यूल्स पताढ़ी के पास खड़ी किया था। रात में यहां एक कार से पहुंचे लोगों ने ट्रेलर के टंकी से लगभग 120 लीटर डीजल की चोरी कर लिया। इसकी रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद आरोपियों की तलाश में तेजी लाई गई। इस बीच मुखबिर की सूचना पर जांजगीर-चाम्पा जिले के ग्राम खिसोरा निवासी अविनाश तथा ग्राम जावलपुर निवासी दिलेश्वर साहू के घर दबिश दी गई। यहां इन्होंने डीजल चोरी कर घर में रखा था। पूछताछ करने पर यश उर्फ कीर्ति के साथ मिलकर डीजल चोरी कर बिक्री करना बताया। इनके कब्जे से 3 जरिकेन में भरा करीब 105 लीटर डीजल एवं वारदात में प्रयुक्त मारुति स्विफ़्ट कार क्रमांक सीजी-10बीके-5524 को बरामद किया गया। आरोपी अविनाश राठौर एवं दिलेश्वर साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। सहयोगी यश उर्फ कीर्ति फरार है जिसका पता तलाश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के नेतृत्व में एएसआई बलीराम निराला, प्रधान आरक्षक विजय कुर्रे, आरक्षक नितेश तिवारी, साइबर सेल की टीम से एएसआई राकेश सिंह, प्रधान आरक्षक चक्रधर राठौर, राम पांडे, गुनाराम सिन्हा, चंद्रशेखर पांडे, राजेश कंवर, आरक्षक प्रशांत सिंह, डेमन ओगरे, सुशील यादव, रितेश शर्मा की अहम भूमिका रही।