कोरबा। दीपका क्षेत्र में संचालित एसीबी इंडिया लिमिटेड गेवरा कोल वॉशरी में ट्रेलर लगा कर कोयला चोरी करने और कराने का मामला पकड़ में आया है। इस कार्य में संलिप्त 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार एसीबी इंडिया की कोल वॉशरी में 30 मार्च को ट्रेलर क्रमांक सीजी-12एडब्ल्यू-9002 को अनाधिकृत रूप से कोल वॉशरी में प्रवेश कराया गया था। इस ट्रेलर में 35 टन कोयला लोड कर निकालने की तैयारी थी कि इससे पहले कोल वॉशरी के सुपरवाइजर धनंजय के जरिए सहायक प्रबंधक समीर कुजूर को चोरी की सूचना मिल गई। समीर ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और जब तक मौके पर पहुंचा, ट्रेलर का चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। समीर कुजूर ने पाया कि सुरक्षा गार्ड बलवान सिंह फरार हो गया, पीसी ऑपरेटर करमजीत सिंह जिसने कोयला लोड किया था उसने सुपरवाइजर रामकुमार किरण के कहने पर उक्त ट्रेलर में कोयला लोड करना बताया। इस तरह लगभग 35 टन वजनी कीमती लगभग डेढ़ लाख रुपए का कोयला चोरी में योजनाबद्ध तरीके से संलिप्त सुरक्षा कार्ड, पीसी ऑपरेटर और सुपरवाइजर तथा ट्रेलर के फरार चालक के विरूद्ध दीपका थाना में समीर कुजूर ने रिपोर्ट दर्ज कराया। चोरी का कोयला लदा ट्रेलर पुलिस के सुपुर्द किया गया। धारा 457, 380, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।