कोरबा। शहर के पुरानी बस्ती निवासी एक महिला की कोरोना से मौत हो गयी। कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन करते हुए पुरानी बस्ती स्थित कब्रिस्तान में उसका अंतिम संस्कार किया गया ।
जानकारी के अनुसार कोरबा के पुरानी बस्ती निवासी एक 42 वर्षीय महिला जो बिलासपुर अपने ससुराल में रह रही थी, उसे 15 मार्च को सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। कुछ दवाईयां देकर डॉक्टर ने आराम की सलाह दी। दूसरे दिन फिर तबियत बिगड़ने पर बिलासपुर स्थित यूनिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां जांच के बाद निमोनिया की शिकायत होने के साथ ही ऑक्सीजन लेबल काम होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। साथ ही कोविड की जांच की गई जिसमें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दो दिन इलाज के बाद महिला की मौत हो गयी। चूंकि महिला कोरबा की रहने वाली थी, जिसे कोरबा के कब्रिस्तान में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सुपुर्दे खाक किया गया। महिला के भाई ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार के जो सदस्य महिला से मिलने अस्पताल गए हुए थे उन्होंने एहतियातन अपने आपको आइसोलेट कर लिया है।