कोरबा। कोरबा में कुछ दिनों से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है। देखा गया है कि बिलों में बारिश भरने की वजह से सांप बाहर आते हैं, जिसके साथ जिले में लगातार सांप निकल रहें। जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से लगातार सांप निकलने की जानकारी सामने आ रहीं है।
ऐसा ही ताजा मामला बीती रात सुनालिया ज्वेलर्स पावर हाउस रोड में पुल के पास देखने को मिला। पास ही पानी टंकी के समीप बस्ती के बीच खड़ी ऑटो में एकाएक अजगर पेट्रोल टंकी के पास घुस गया तभी किसी की नजऱ उस पर पड़ी। फिर क्या था देखते ही देखते लोगों की भीड़ इक_ा हो गई और अजगर को निकालने का भरपूर प्रयास करने लगे पर लोग यह भूल गए थे वह अजगर है और एक बार अपनी ताकत का इस्तमाल करें तो 10 आदमी भी उसको खीच नहीं पाएंगे।आखिरकार थक हार कर लोगों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया, जिसके फौरन बाद सारथी ने अपने टीम के सदस्य देवाशीष और राजू को मौके पर भेजा। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया। अजगर पेट्रोल टंकी के पास इस तरह से जकड़ कर बैठ गया था कि उसे निकाल ही नहीं पा रहे थे। कऱीब एक घंटे के कड़ी मेहनत के बाद अजगर को ऑटो से बाहर निकाला गया, जिसको देख कर लोग हक्के बक्के रह गए। उसे सुरक्षित बोरे में रखा गया तब जाकर सभी ने राहत भरी सांस ली और जितेन्द्र सारथी के टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *