कोरबा(सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा :- जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है और रविवार को भी 1 से 9 साल तक के 12 बच्चों सहित कुल 254 नए संक्रमित दर्ज हुए हैं। देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक जिले के शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों, एसईसीएल, सीएसईबी, एनटीपीसी, बालको की कालोनियों और इनकी बस्तियों में कोरोना के मरीज लगातार मिल रहे हैं। कांग्रेस नेता और उनके पुत्र भी कोरोना पॉजीटिव आए हैं। कोयलांचल दीपका में श्रमिक नेता व धर्मपत्नी, कटघोरा में एल्डरमैन व उनका पुत्र भी संक्रमित हुए हैं। जिला जेल का पता पर भी 2 संक्रमित दर्ज हुए हैं।
रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक करतला विकासखंड के ग्राम अमलडीहा, चिकनीपाली, धमनागुड़ी, दुआरी, फरसवानी, फत्तेगंज, घाटाद्वारी, गिधौरी, गुमियाभाठा, जर्वे, खरवानी, खुंटाकुड़ा, लीमगांव, मौहार, नवापारा, ठरकपुर से कुल 1 साल की बच्ची सहित 40 संक्रमित मिले हैं। कटघोरा विकासखंड के अंतर्गत यमुनाविहार व कृष्णाविहार, एनटीपीसी, ग्राम अमरपुर, ऊर्जानगर, प्रगतिनगर, बांकीमोंगरा कुर्देपारा, बांकीमोंगरा, ग्राम बाता, भिलाई बाजार, ग्राम ढेलवाडीह (एक साथ 18), दीपका, दीपका कालोनी, आजाद चौक, मुढ़ाली बस्ती, नेहरू नगर, परममित्र नगर बतारी, रंजना, साडा कालोनी जमनीपाली, ग्राम सोनपुरी, सुभाष नगर, विकास नगर, कोरबा विकासखंड 15-ब्लाक टीपी नगर, बालको आवासीय कालोनी, अग्रसेन चौक कोरबा, अग्रोहा मार्ग, आरा मशीन मोहल्ला, कोसाबाड़़ी नेक्सा शोरूम के निकट, शांति नगर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पीछे, बेलगरी बस्ती, ग्राम बेंदरकोना, बुधवारी नेहरू नगर, ग्राम चचिया, सीएसईबी कालोनी कोसाबाड़ी, ढोढ़ीपारा, डिंगापुर, जिला जेल कोरबा, एमपी नगर (एक ही परिवार के 6 सदस्य), गांजागली कोरबा, जीईटी हॉस्टल, हाउसिंग बोर्ड बालको, इमलीडुग्गू (दो परिवार के 5 सदस्य), जेपी कालोनी रामनगर, ग्राम खरमोरा, कोरबा, आरपी नगर, शिवाजी नगर (एक ही परिवार के 5 सदस्य), महावीर नगर साडा कालोनी, ग्राम मसान, मिशन रोड, एमपी नगर विस्तार, ग्राम नकटीखार, पथर्रीपारा, पावर हाउस रोड कोरबा, पुरानी बस्ती, पुरानी बस्ती रानी रोड, शिव चौक, रामनगर मुड़ापार, आरपी नगर फेस-1, रामपुर, राताखार, एसईसीएल मुड़ापार, शांति नगर, शिव नगर, सुभाष चौक, टीपी नगर, ग्राम उरगा, विजय अपार्टमेंट आरएसएस नगर, पाली विकासखंड के ग्राम अमगांव, भलपहरी, हरदीबाजार पाली (एक ही परिवार के 6 सदस्य), नंगोईखार, पाली, पाली पड़निया, रजकम्मा, रतिजा, तिवरता, उतरदा, कोरबी हरदीबाजार, पोड़ीउपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत पोड़ीउपरोड़ा से 7 संक्रमितों सहित जिले भर से कुल 254 संक्रमित रैपिड एंटीजन व आरटीपीसीआर पद्धति से कराई गई जांच में पाए गए हैं।