डैक्स (कोरबा ) :- जनकारी के मुताबिक बांगो थाना क्षेत्र के नानलेपरा का रहने वाला चैतराम धनुहार पिता धनीराम धनुहार शनिवार की रात करीब 9:00 बजे मछली जाल लेकर निकटस्थ नाले की ओर निकला हुआ था. वह नदी में जाल फंसाकर घर लौट आने वाला था, लेकिन चैतराम पूरी रात गायब रहा. दूसरी तरफ गांव के आसपास हाथियों के दल की मौजूदगी से चैतराम के परिजनों को शंका होने लगी. आज सुबह करीब 6:00 बजे जब कुछ लोग चैतराम को ढूंढने नाले की तरफ गए तो एक खेत में उसकी लाश पड़ी हुई थी. आसपास हाथियों के चहलकदमी के निशान भी थे. उन्हें समझने में देर नहीं लगी कि दंतैल के दल ने चैतराम को कुचल कर मार डाला है. परिजनों ने इसकी सूचना बांगो थाना पहुंचकर उपनिरीक्षक एन पी लहरें को दी. उन्होंने मामले से थाना प्रभारी एसएस पटेल को तथा वन विभाग को अवगत कराया. जिसके बाद वह सदल बल मौके के लिए रवाना हुए।
गौरतलब है कि इस समूचे क्षेत्र में इन दिनों हांथीयों का दल आतंक मचाए हुए हैं। वन विभाग और पुलिस ने ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी हुई है बावजूद मत्स्यआखेट और पुटू खोजने लगातार ग्रामीण जंगलों का रुख कर रहे हैं. उन्हें इसकी कीमत अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ रही है। वन विभाग ने एहतियात के तौर पर रात में घर से बाहर नहीं निकलने और जंगल की ओर जाने में सावधानी बरतनी की हिदायत दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *