कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार के संचालन पर शासन के द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए रोक लगाई गई थी कलेक्टर महोदया जिला कोरबा के द्वारा टीएल की समीक्षा बैठक दिनांक 6/10/2020 को दिए गए निर्देश अनुसार ग्राम में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार का संचालन (निर्धारित दिनों में) सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए हाट बाजार में आने वाले सभी व्यापारी एवं ग्राहकों को कोरोनावायरस के बचाव के लिए मास्क लगाना अनिवार्य रहेगा तथा सभी दुकान के सामने ग्राहकों हेतु निर्धारित दूरी लगभग 1 मीटर के अंतराल में गोला कर चिह्न्ति कर ग्राहकों को निश्चित दूरी में रखने के साथ सप्ताहिक बाजार को शुरू करने के आदेश दिए एवं कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर निर्धारित जुर्माना एवं दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी
पोड़ी उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत लैंगा, सेमरा, तुमान, लमना, पोड़ी उपरोड़ा, सिमगा मोरगा पठान सिंघिया लखनपुर गुरसिया हल्के, सिरमीना, पुटीपखना,सुतर्रा, लालपुर, पिपरिया, सलिहाभाठा, भांवर, बिंझरा, कोरबी, तानाखार, कर्री के सरपंच सचिवों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल को पालन करते हुए हाट बाजार को चालू कराने के दिए निर्देश
साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!