हिमांशु डिक्सेना कोरबा :- जल्द ही कोरबा से चांपा, कोरबा से कटघोरा-पाली मार्ग की मरम्मत शुरू हो जायेगी। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के प्रयासों से राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग के बिलासपुर मंडल ने डेढ़ करोड़ रूपये से अधिक की राशि स्वीकृत कर मरम्मत कार्य कराने की अनुमति दे दी है। इस संबंध में आज लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग बिलासपुर मंडल के कार्यपालन अभियंता श्री वाय.के.सोनकर ने कलेक्टर श्रीमती कौशल से मुलाकात की और दी गई स्वीकृति के बारे में बताया। कलेक्टर ने कार्यपालन अभियंता को इन सड़कों का मरम्मत का काम जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश श्री सोनकर को दिये। उन्होंने सड़कों के मरम्मत के संबंध में पूरी जानकारी भी कार्यपालन अभियंता से ली और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने बताया कि कोरबा से चांपा, कोरबा से कटघोरा होकर पाली तक का मार्ग बेहद जर्जर होने के कारण जिला प्रशासन ने आमजनों की परेशानी को देखते हुए उसकी मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार कर राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को स्वीकृति के लिए भेजा था। श्रीमती कौशल ने बताया कि मुख्य अभियंता द्वारा इन सड़कों की मरम्मत के लिए लगभग डेढ़ करोड़ रूपये से अधिक की राशि स्वीकृत कर दी गई है। इसके साथ ही सड़कों पर मरम्मत का काम जल्द शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि सड़कों पर बड़े गढ्ढों वाले पेच पर मरम्मत का काम प्राथमिकता से किया जायेगा।
श्रीमती कौशल ने बताया कि बिलासपुर-कटघोरा मार्ग पर 48 किलोमीटर से 51 किलोमीटर तक एवं 54.100 किलोमीटर से 54.600 किलोमीटर तक मरम्मत कार्य के लिए 39 लाख 38 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसी मार्ग पर 81.700 किलोमीटर से 82.900 किलोमीटर तक तथा चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग पर 7.800 किलोमीटर से 8.200 किलोमीटर तक मरम्मत कार्य के लिए 29 लाख 61 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। इसी प्रकार चांपा-कटघोरा राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 149 बी पर 30 किलोमीटर तक रेन कट शोल्डर और पॅाट होल्स की मरम्मत के लिए सात लाख 51 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है। बिलासपुर कटघोरा मार्ग पर 41 किलोमीटर से 81.700 किलोमीटर तक एवं चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग पर शून्य किलोमीटर से 8.200 किलोमीटर तक मरम्मत के लिए नौ लाख 32 हजार रूपये मंजूर किये गये हैं। इसी प्रकार चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग के शून्य किलोमीटर से 30 किलोमीटर तक मरम्मत कार्य के लिए 28 लाख 82 हजार रूपये की मंजूरी भी दी गई है। इसके साथ ही चांपा-कोरबा-कटघोरा मार्ग में गीली गिट्टी मिक्चर डालकर गढ्ढों को भरकर सड़क के समतलीकरण के लिए 39 लाख रूपये की अतिरिक्त स्वीकृति भी दी गई है।
लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि इन सड़कों पर बड़े-बड़े गढ्ढों को बड़े-बड़े बोल्डरों से भरकर रोल करने के बाद उनके उपर गिट्टी के गीले मिक्चर डालकर लेबल किया जायेगा जिससे सड़क वाहनों के चलने लायक हो जायेगी। अधिकारियों ने बताया कि सड़कों पर बरसात का पानी भरने वाली जगहों को भी चिन्हांकित किया गया है। पानी भरने वाली जगहों पर रेन कट शोल्डर एवं पॅाट होल्स का मरम्मत कार्य किया जायेगा। अधिकारियों ने बताया कि स्वीकृति अनुसार मरम्मत कार्य के लिए निविदा जारी की जायेगी और निविदा स्वीकृति के एक माह के भीतर मरम्मत का कार्य पूरा करा लिया जायेगा।