हिमाशु डिक्सेना (पाली):- स्व. सुदर्शन लाल गुप्ता एवं श्रीमती श्याम बाई गुप्ता जी के स्मृति में पितरों के मोक्षार्थ संगीतमय भागवत कथा विखं.पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत केराझरिया खाल्हे पारा में सोमवार को शुभारंभ हुआ, कथा वाचिका पूज्या दीदी हेमलता शर्मा ने प्रथम दिवस के कथा में भगवान के महत्ता का वर्णन किया,
कथा शुभारंभ से पूर्व पूरे नगर के गाजे बाजे के साथ कलशयात्रा निकली गई जिसमें ग्राम की माताओं बहनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा भी लिया साथ ही विभिन्न झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई, शोभायात्रा ग्राम के विभिन्न देवस्थलों एवं मार्गों से होते हुए श्रीमद्भागवत कथा स्थल पहुची, कथा वाचिका पूज्या हेमलता शर्मा ने कथा प्रसंग के दौरान श्रीमद्भागवत कथा के महत्व प्रतिपादित करते हुए कहाँ की कथा के श्रवण मात्र से सम्पूर्ण पाप घुल जाते है कथा श्रवण से मुक्ति का मार्ग प्रसस्त होता है और कथा मनोवांक्षित फल देने वाला है साथ ही बताया कि मानव कल्याण के लिए श्रीमद्भागवत पुराण जैसा और कोई अन्य दूसरा उपयोगी ग्रंथ नही है ग्रंथ में बताए गए ज्ञान ध्यान कर्म भक्ति सहित विभिन्न विषय वस्तु को श्रद्धा अनुसार अनुशरण करने से शीध्र ही सबका कल्याण होता है, कथा 16 सितंबर से प्रारंभ होकर 24 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी,मुख्य यजमान छतलाल-कीर्ति गुप्ता ने सभी श्रद्धालुयों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *