कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-4 गोपालपुर में बालवाटिका-3 का उद्घाटन समारोह व बालवाटिका के बच्चों का प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात कक्षा चौथी और पांचवीं के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कक्षा दूसरी की छात्र- छात्राओं द्वारा प्रस्तुत हम सब जाएं बालवाटिका गीत ने सबको आकर्षित किया। कक्षा दूसरी के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। शिक्षिका श्रीमती सुमित्रा झा ने अभिभावकों को विद्यालय, गणवेश, बालवाटिका के लिए आवश्यक सामग्री व विद्यालय के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. फरहाना अली प्राचार्य शासकीय उच्च विद्यालय स्याहीमुड़ी एवं शिक्षाविद् ने कहा कि जिन बच्चों का प्रवेश केंद्रीय विद्यालय में हुआ है वह भाग्यशाली हैं। प्राचार्य श्रीमती संध्या लकड़ा ने सभी अभिभावकों का स्वागत कर विद्यार्थियों को विद्यालय में प्रवेश के लिए बधाई व आशीर्वाद प्रदान किया। केन्द्रीय विद्यालय संगठन और हमारे विद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया। प्राचार्य ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय संगठन, रायपुर संभाग में कुल 17 विद्यालयों में बालवाटिका प्रारंभ हुआ जिसमें से हमारा विद्यालय एक है। विद्यालय प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इण्डिया के लिए भी चयनित हुआ है। केंद्रीय विद्यालय के लिए गर्व का विषय हैं कि हमारा विद्यालय कोरबा जिला से पीएम-श्री योजना के लिए चयनित एकमात्र विद्यालय है। इस अवसर पर श्रीमती मनीषा के द्वारा बच्चों को मनोरंजक खेल भी कराए गए। तत्पश्चात बालवाटिका कक्ष का अतिथियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया। अन्त में श्रीमती एस्तर कुमार की अगुवाई में विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में वीके वर्मा, श्रीमती सुमित्रा झा, श्रीमती मनीषा, संगीत शिक्षिका सुश्री ईश्वरी व प्राथमिक विभाग के शिक्षकों का योगदान रहा।