कोरबा। वन मंडल कटघोरा के अंतर्गत केंदई रेंज के कक्ष क्रमांक-ओए-712 लालपुर क्षेत्र में अवैध कोयला परिवहन करते हुए एक ट्रॉली में डेढ़ टन कोयला 15 हजार और एक पिकअप वाहन में ट्रॉली सहित 4 लाख 15 हजार रुपए का कोयला वन कर्मचारियों के द्वारा जप्त किया गया है।
वन मंडलाधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव और एसडीओ संजय त्रिपाठी के दिशानिर्देश में रेंजर अभिषेक दुबे और वन कर्मचारियों के द्वारा क्षेत्र का सघन दौरा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री आगमन के दिन ही कोयला चोरी की जा रही थी। कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सीएम दौरा पूर्ण करने के बाद रात्रि गश्त भी कर्मचारियों ने किया और कोयला परिवहन में लगे चोरों को कर्मचारियों ने गश्ती के दौरान दौड़ाया। कोयला लोड कर रहे वाहन को चोर छोड़कर भाग निकले।
जानकारी के अनुसार वन विभाग कटघोरा के अंतर्गत केंदई रेंज के कक्ष क्रमांक ओए-712 लालपुर क्षेत्र में रात्रि 7.30 बजे वन रक्षक अशोक कुमार श्रीवास के द्वारा विचाराधीन संपत्ति जप्त की गई है। विचाराधीन संपत्ति एवं जप्त वनोपज का अनुमानित लागत अवैध वनोपज परिवहन (कोयला) एक ट्रॉली डेढ़ टन जिसकी अनुमानित लागत 15 हजार है। एक नग अन्य पिकअप वाहन जिसमें ट्रॉली सहित 4 लाख रुपए का कोयला जप्त किया गया है। वन विभाग के द्वारा अवैध वनोपज परिवहन कोयला एक ट्रॉली, डेढ़ टन पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए-0344 को भारतीय वन अधिनियम की धारा 33 1 (ख) एवं छग वनोपज परिवहन नियम 2001 की नियम 2 के तहत राजसात की कार्यवाही की गई है।
0 कोयला लदे पिकअप राजसात
लालपुर क्षेत्र में कोयले की बहुतायत है। वन कर्मचारियों को अवैध कोयला परिवहन की मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना पर परिसर रक्षक लालपुर अशोक कुमार श्रीवास सहयोगी वन कर्मचारी प्रीतम कुमार पुराईन, पंकज कुमार खैरवार एवं वन प्रबंधक समिति के सदस्यों के साथ रात्रि में टार्च के सहारे कोयला परिवहन कर रहे वाहन को जप्त किया गया है। कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों की उपस्थिति में कोयला वनोपज से लदे हुए वाहन को राजसात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *