कोरबा। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित नि:शुल्क कृत्रिम प्रभा फुट प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ राजस्व मंत्री, कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत, महापौर राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
शिविर की रूपरेखा के बारे में सहयोगी संस्था रोटरी क्लब बिलासपुर के सदस्य पवन नलोटिया ने शिविर के बारे में जानकारी दी। सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि मुझे भी नया जीवन मिला है, शायद यह जीवन मुझे दिव्यांग लोगों की सहायता करने के लिए मिला है इसलिए लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने मुझे सांसद बनाया ताकि मैं उनकी हमेशा सेवा के लिय तत्पर रहूं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री ने रोटरी क्लब कोरबा, विकलांग चेतना परिषद एवं रोटरी क्लब बिलासपुर की प्रशंसा कर कहा कि यह संस्था समाजिक कार्यों में हमेशा तत्पर रहती है। भविष्य में भी इस तरह शिविर का आयोजन होने पर सहयोग का आश्वासन दिया। मंच का संचालन पी.पी. सिंह व आभार प्रदर्शन रोटरी क्लब के सचिव नितिन चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में हमीदा सिद्दिकी, नीरू विष्ट, मदन मोहन अग्रवाल, हरीश परसाई, पारस जैन भी उपस्थित थे।