कोरबा। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान कोरबा में मंत्रालय के निर्देश पर मुड़ापार स्थित कुष्ठ आश्रम परिसर कोरबा में चलाया गया। अभियान में जेएसएस के स्टाफ, प्रशिक्षकों एवं हितग्राहियों में भाग लिया। परियोजना अधिकारी सावित्री जेना ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर 1 से 15 जून तक जी- 20 जन भागीदारी कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे है। इस कड़ी में 3 जून को कुष्ठ आश्रम परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। घंटाघर चौक स्थित जेएसएस कार्यालय में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में जेएसएस के हितग्राहियों ने भाग लिया। इस अवसर पर तृष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, विजय लक्ष्मी महंत, सुनीता राठौर, ज्योति बरेठ, सतरूपा प्रजापति, नरेंद्र साहू, किशोर महंत, उमेश, संजय एवं अनीता चौहान सहित हितग्राही उपस्थित थे।