0 सडक़ निर्माण के लिए ध्यान नहीं दे रहे अधिकारी
कोरबा-कटघोरा। कोसाबाड़ी के पास रास्ते पर कीचड़ की अधिकता होने से विद्यार्थियों को स्कूल जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। विद्यार्थी इन कीचड़ भरे रास्तों को पार कर स्कूल आना-जाना कर रहे हैं लेकिन हिम्मत नहीं हा रहे। दूसरी ओर सडक़ को सुधारने के लिए अब तक कोई कोशिश नहीं की गई है।
कटघोरा नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक-2 के अंतर्गत यह सडक़ आती है। रेशम कोसा विभाग की कोसाबाड़ी के पास यह सडक़ मौजूद है। क्षेत्र के सरकारी स्कूल में पढऩे वाले मुड़ाभाठा व कटघोरा के विद्यार्थियों को इस कीचड़ भरे रास्ते को पार कर स्कूल तक पहुँचने के लिए साहस जुटाना पड़ता है, उछलकूद भी करनी होती है। इन सब में उन्हें डर भी रहता है कि कहीं कीचड़ की वजह से फिसलन में गिर न पड़ें। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र की नदी से रेत के अवैध खनन व परिवहन में लगे ट्रैक्टर ट्राली का परिचालन इसी रास्ते से होता है। इसके दबाव के चलते और अभी बारिश के कारण कच्ची सडक़ की हालत अत्यंत बदतर हो गई है। हैरानी इस बात की है कि रास्ते की दुर्दशा और विद्यार्थियों की हो रही परेशानी की जानकारी के बाद भी इसकी मरम्मत व निर्माण के लिए न तो जिम्मेदार प्रयास कर रहे और न ही सामने आ रहे हैं।