रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़): पंजाब में चल रहेकिसान आंदोलन के चलते रेल यातायात पर भी असर पड़ा है. 22 अक्टूबर से 3 नवंबर तक कोरबा से छूटने वाली 08237 कोरबा-अमृतसर सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की यात्रा अपने गंतव्य से पहले मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन में समाप्त हो जाएगी.इसके बाद यह गाड़ी मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना होगी. इसी तरह 22 अक्टूबर से 4 नवंबर तक अमृतसर से छूटने वाली 08238 अमृतसर-बिलासपुर सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन अमृतसर के स्थान पर मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन से ही रवाना होगी, जिसकी वजह से मेरठ सिटी-अमृतसर-मेरठ के बीच यह गाड़ी रद्द रहेगी.
किसान आंदोलन के चलते 23 अक्टूबर को जम्मूतवी से छूटने वाली 08216 जम्मूतवी-दुर्ग सप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन जम्मूतवी रेलवे स्टेशन के स्थान पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दुर्ग के लिए रवाना होगी. मतलब यह गाड़ी जम्मूतवी नई दिल्ली के बीच रद्द रहेगी.
त्योहारी सीजन होने की वजह से रायपुर रेलवे स्टेशन से अब 25 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें पटना, दिल्ली, मुंबई, विशाखापट्टनम, छपरा, हावड़ा और अंबिकापुर के लिए चलाई जा रही है. बावजूद इसके अभी भी यात्रियों के बैठने के लिए रेलवे स्टेशन में कोई सुविधा नहीं है.
353 श्रमिक गाड़ियों का परिचालन
कोरोना महामारी में अब तक 353 श्रमिक गाड़ियों को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से समय और सुरक्षित पास करवाया गया. श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में रेल प्रशासन की तरफ से खाना पानी के वितरण में पूरा सहयोग किया गया. रेलवे ट्रैक और रेलवे लाइन के किनारे चलने वाले 307 प्रवासी मजदूरों को उनकी बेहतरी और जल्द उनके घर तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन को सौंपा गया. इसी तरह मालगाड़ी के वैगन में यात्रा कर रहे 25 व्यक्तियों को उनके गंतव्य तक सही सलामत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन को सौंपा गया.
12 मई से चलाई जा रही है स्पेशल ट्रेन
राजधानी होते हुए 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. रायपुर से दिल्ली के लिए भी 12 मई से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है और यात्रियों की सुविधा के लिए प्रदेश में 3 ट्रेनें भी चलाई जा रही है. त्योहारी सीजन नजदीक आने से रेलवे अब लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ा रही है.
यात्रियों की सुरक्षा के लिए किया गया इंतजाम
लगातार बढ़ रहे यात्रियों की संख्या और त्योहार के सीजन को देखते हुए अब और गाड़ी चलाई जाने की बात भी सामने आ रही है. साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टि से भी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. जिसमें यात्रियों के बैग और यात्रियों को सैनिटाइज करने के बाद ही रेलवे स्टेशन के अंदर और रेलवे स्टेशन के बाहर जाने दिया जा रहा है. रेलवे स्टेशन के बाहर और अंदर जाते वक्त भी यात्रियों के थर्मल स्क्रीनिंग नऔर यात्रियों के टिकट की जांच की जा रही है. वहीं यात्रियों को ट्रेन आने से डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पर बुलाया जा रहा है. जिससे यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण होने के बाद ही उन्हें रेलवे स्टेशन के अंदर जाने दिया जाए.