कोरबा ( सेंट्रल छत्तीसगढ) दीपका :- भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले दीपका नगर पालिका में इस बार कांग्रेस ने सेंध लगाई है, और कांग्रेस के पार्षद संतोषी दीवान अध्यक्ष चुनी गई। संतोषी दीवान ने 11 मतों से जीत हासिल की, सभी पार्षदों को अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा के द्वारा गोपनीयता व पद की शपथ दिलाई गई….
दीपका नगर पालिका परिषद में तीन पंचवर्षीय भाजपा का कब्जा रहने के बाद इस बार कांग्रेस ने कब्जा किया है। 21 वार्डों के चुनाव में जहां कांग्रेस ने 6 सीटों पर कब्जा किया वहीं भाजपा ने 9 सीटों पर अपनी जगह बनाई 1, सीट निर्विरोध 1 सीट बसपा तथा 4 पर निर्दलीयों ने कब्जा किया था । आज अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सूर्य किरण तिवारी ने पहले 21 पार्षदों को गोपनीयता व पद की शपथ दिलाई उसके बाद अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई । जिसमें 11 मतों से कांग्रेस की संतोषी दीवान ने जीत हासिल कर दीपका नगर पालिका की अध्यक्ष निर्वाचित की गईं। अध्यक्ष चुने जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाज़ी व फूल मालाओं से नए अध्यक्ष का स्वागत किया। नवनिर्वाचित नगर पालिका दीपका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष संतोषी दीवान का कहना है कि भाजपा के कार्यकाल में दीपका की स्थिति और बद से बदतर हो गई है। मेरी प्राथमिकता है कि दीपका वासियों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शासन के सभी योजनाओं का लाभ दिलाने वचनबद्ध रहेंगे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed