कोरबा। कलेक्टर संजीव झा की संवदेनशीलता से नेत्रहीन छात्रा शिवानी गुप्ता के जीवन में उजियारा आ गया। कलेक्टर की जनचौपाल में वार्ड क्रमांक 11 लक्ष्मण बन तालाब की निवासी कुमारी शिवानी गुप्ता ने दोनों आंखों से दिखायी नहीं देने की समस्या से अवगत् कराया। मिनीमाता कन्या कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा शिवानी ने घर की खराब आर्थिक स्थिति की जानकारी देते हुए आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए लैपटॉप की मांग की। साथ ही विकलांगता से संबंधित जरूरी पेंशन-छात्रवृत्ति भी नहीं मिलने की जानकारी दी। कलेक्टर ने शिवानी की पढ़ाई में सहयोग के लिए लैपटॉप दिलाने और छात्रवृत्ति प्रकरण तत्काल तैयार करने के निर्देश मौजूद अधिकारियों को दिये। जनचौपाल में ही शिवानी को कलेक्टर ने अपने हाथों से लैपटॉप सौंपते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी और अच्छे से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। सहयोग के लिए शिवानी के पिता पुरूषोत्तम गुप्ता और मां श्रीमती ज्योति गुप्ता ने कलेक्टर के प्रति आभार जताया। इस दौरान अपर कलेक्टर विजेंद्र पाटले, जिला पंचायत के सीईओ नूतन कंवर, नगर निगम के आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर शिव बनर्जी सहित अनुविभागों के एसडीएम और अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।