कोरबा। छत्तीसगढ़ बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी संघ अपनी 7 मांगों को लेकर विगत दिनों आंदोलनरत रहे। आंदोलन को नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने समर्थन दिया था। बुधवार को अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार की उपस्थिति में नेता प्रतिपक्ष, ठेकेदार एवं कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के मध्य त्रिपक्षीय वार्ता हुई।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वार्ता जिले में 33/11 केव्ही सब स्टेशन के सभी ऑपरेटरों को (ग्रामीण एवं शहरी) का पेमेंट एक साथ भुगतान टेंडर के अनुसार 10 तारीख पेमेंट प्रदान करने, एसआईसी कार्ड जारी करने, सामान जैसे टॉर्च, गमबुट, दास्ताना, हेलमेट सभी सब स्टेशनों को जल्द से जल्द प्रदान करने करें, इन सभी मांगों पर सहमति प्रदान की गई है। वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष ललित किशोर बरेठ, संयुक्त महामंत्री दर्शन कुमार रजक,  जिला उपाध्यक्ष अमरजीत राठौर ,जांजगीर जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार निर्मलकर, जितेंद्र कुमार साहू, मनहरन लाल तिवारी, सत्यम शिवम और कोरबा एसई पीएल सिदार, सिटी डिवीजन के कार्यपालन अभियंता अनुपम सरकार सहित ठेकेदार उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *